लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पिछले दिनों तबादला पाने वाले कुछ शिक्षकों का समायोजन निरस्त कर मूल विद्यालय भेजा जा रहा है। शिक्षक संगठन इस आदेश को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक को पत्र भेज कर तबादला पाने वाले समायोजित शिक्षकों को फिर से मूल विद्यालय भेजे जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि ऐसे आदेश से शिक्षकों का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है।
परिषद के परिषदीय विद्यालयों में समायोजन व तबादले की प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि तबादला कराने वाले शिक्षकों का समायोजन व तबादला किसी भी स्थिति में निरस्त नहीं किया जा सकता है। यह शिक्षकों का आर्थिक व मानसिक शोषण है। इससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। संघ ने आदेश निरस्त करने की मांग की है।

