नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए दो नए निवेश विकल्पों- लाइफ साइकिल और बैलेंस्ड लाइफ साइकिल को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह फैसला केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मांग के अनुरूप है।

