25 October 2025

तैयारी: ज्यादा नौकरी दिलाई तो अधिक युवा मिलेंगे

 तैयारी: ज्यादा नौकरी दिलाई तो अधिक युवा मिलेंगे



 कौशल विकास मिशन के तहत अधिक नौकरियां दिलाने वालों को प्रशिक्षण के लिए अधिक छात्र आवंटित किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग इसके लिए सख्ती करेगा। अच्छा काम करने वाली प्रशिक्षण कंपनियों को ज्यादा लक्ष्य मिलेगा और खराब प्रदर्शन पर कम छात्र दिए जाएंगे।


व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग चाहता है कि प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी मिले। प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी जितना अधिक रोजगार युवाओं को दिलाएंगी, उन्हें उतना अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा। इसीलिए प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को युवाओं के आवंटन पर सहमति बनी है। पहले प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियां बड़ी संख्या में युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार दिलाने के आंकड़े दिखाकर खेल करती थीं। इसीलिए यह भी तय किया गया है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 75 प्रतिशत को उत्तर प्रदेश में ही रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाए।

एक लाख को प्रशिक्षण

प्रशिक्षण लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है। इस साल एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षण दिलाने की है। जिलों में उद्योगों को चिह्नित कर लिया गया है और उसकी जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी डिजाइन किए जा रहे हैं। अभी करीब 900 से अधिक कंपनियां कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रही हैं और आगे करीब 200 कंपनियां इसमें और जोड़ी जाएंगी।


प्रदाता कंपनियों का प्रदर्शन देखा जाएगा। गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिलाने और युवाओं को रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है। बेहतर प्लेसमेंट पर पूरा जोर दिया जा रहा है। डा. हरिओम, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास