अतः उपर्युक्त वर्णित प्राविधानों के क्रम में स्पष्ट है कि आपकी पूर्व सेवा विशिष्ट बी.टी.सी. प्रशिक्षण, 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर सहायक अध्यापक की थी एवं *विशिष्ट बी.टी.सी. प्रशिक्षण, 2004* की उक्त विज्ञप्ति, बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद हेतु वित्त (सामान्य), अनुभाग-3 के शासनादेश दिनांक *28.06.2024 के अधीन विज्ञप्ति नहीं मानी गयी है व तद्क्रम में वित्त विभाग के शासनादेश दिनांक 28.06.2024 एवं* अन्य सुसंगत प्राविधानों के अधीन आपको *पुरानी पेंशन योजना का लाभ अनुमन्य नहीं है।*






