06 December 2025

एडेड स्कूल भर्ती में खामियों का अंबार

 


प्रयागराज। चार साल बाद एडेड जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन तकनीकी खामियों और काफी शिकायतों ने अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय को अब तक 4200 शिकायतों वाले ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं और प्रतिदिन करीब 200 नई शिकायतें आ रही हैं।




सबसे अधिक शिकायतें मोबाइल नंबर अपडेट न होने को लेकर हैं। अब तक 725 अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट किए जा चुके हैं, जबकि 800 अभ्यर्थियों की ई-मेल पर विचार इसलिए नहीं हो सका क्योंकि उन्होंने आवश्यक साक्ष्य संलग्न नहीं किए थे। यदि शिकायतों की यही स्थिति रही, तो आवेदन की तिथि बढ़ाने पर विचार करना पड़ सकता है।


निदेशालय ने मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए हाईस्कूल प्रमाणपत्र, भर्ती आवेदन की फोटो कॉपी और पहचान पत्र भेजना अनिवार्य किया गया है, परंतु कई अभ्यर्थी बिना साक्ष्य के ई-मेल भेज रहे हैं। डायरेक्टर बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए 27 कर्मचारी लगाए गए हैं।


तकनीकी खामियों से अभ्यर्थी


परेशानः भर्ती पोर्टल पर अभ्यर्थियों को स्कैन प्रमाणपत्र अधूरे लोड होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मामला संज्ञान में आने पर अपर मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को डायरेक्टर बेसिक शिक्षा को तलब किया है, लेकिन शुक्रवार शाम पांच बजे तक कोई सुधार नहीं हो सका। शुक्रवार को निदेशालय आए कई अभ्यर्थियों ने बताया कि पोर्टल पर 20 केबी में फोटो, आईडी और हस्ताक्षर तो दिख जाते हैं, जबकि जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज धुंधले या आधे अपलोड हो रहे हैं। ब्यूरो