शाहजहांपुर, परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए अब अतिरिक्त पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत हर बृहस्पतिवार को छात्रों को मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, चौलाई या बाजरे का लड्डू अथवा भुना चना दिया जाएगा, ताकि बच्चों के शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हो सकें। मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाले नियमित भोजन के अलावा यह अतिरिक्त आहार फ्लैक्सी फंड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक की ओर से जिलाधिकारी को सर्कुलर भेजा गया है।
सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम पोषण योजना में निर्धारित बजट की उपलब्धता के अनुसार कुल बजट के छह प्रतिशत हिस्से का उपयोग फ्लैक्सी फंड के रूप में किया जाएगा। इसी मद से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री दी जाएगी। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि आदेश प्राप्त हो गया है और सभी संबंधित अधिकारियों व विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण में सुधार हेतु यह कदम प्रभावी साबित होगा।

