06 December 2025

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से सूबे के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू हो रही है। भर्ती के पहले चरण में चार विषय गणित, हिंदी, विज्ञान व संस्कृत की परीक्षा दो दिनों में होगी।



शनिवार को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। वहीं रविवार को पहली पाली में विज्ञान तथा दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। यह परीक्षा प्रदेश के 18 मंडलों में होगी। गणित विषय के 1093 पदों के लिए 1,86,993, हिंदी के 687 पदों के लिए 1,27,514, विज्ञान के 1337 पदों के लिए 1,02,953 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।