06 December 2025

सरकारी स्कूल में जन्मदिन पर बच्चों ने काटा केक, बीएसए के साथ बैठकर खाया मिडडे मील




शाहजहांपुर के भावलखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में शनिवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया। बच्चों ने केक काटा, साथ ही बीएसए के साथ बैठकर खाने का आनंद भी लिया। शुक्रवार को विद्यालय में पंजीकृत 110 विद्यार्थियों में पांच का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके बाद कक्षा एक के कृष्णा, दो की जोहा, तीन के आयुष, चार की शिवांगी और कक्षा पांच की बेबी ने जन्मदिन पर केक काटा। विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई दी। 





बीएसए दिव्या गुप्ता ने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने बच्चों को उपहार और चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया। बीएसए ने बताया कि कोई भी शिक्षक या ग्रामवासी अपने किसी भी विशेष अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ तिथि भोज कर सकता है। यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि समाज को विद्यालय से जोड़ने और बच्चों के जीवन में सुखद अनुभव भरने का श्रेष्ठ कार्य है। प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, डीसी एमडीएम निश्चय सिंह, शिवकुमार, प्रेक्षा अवस्थी, कल्पना सिंह, गौरी मिश्रा, मोहनी आदि का सहयोग रहा।