06 December 2025

चयन वेतनमान लंबित होने पर नाराजगी

 

बरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल विकास क्षेत्र आलमपुर जफराबाद के 33 शिक्षकों का चयन वेतनमान पिछले तीन माह से स्वीकृत होने के बाद भी नवंबर माह के वेतन में न लगाया।


शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी से मिलकर समस्या रखी। वित्त एवं लेखाधिकारी राजेश मिश्रा ने शिक्षक संघ से कहा कि विकास क्षेत्र आलमपुर जफराबाद के 33 शिक्षकों का चयन वेतनमान अब तक न लग


पाने का कारण विकास क्षेत्र आलमपुर जफराबाद का कार्यालय सहायक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं हैं, जिन्होंने शिक्षकों के चयन वेतनमान प्रकरण बिना फिक्सेशन, सहमति और सर्विस बुक के भेज दिए थे।


सभी की आपत्तियों का निस्तारण हुए बिना इन शिक्षकों का चयन वेतनमान अभी तक नहीं लगा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, महामंत्री तेज पाल मौर्य, राजेश कुमार शर्मा के साथ संबंधित 33 शिक्षक मौजूद रहे