मछलीशहर, । नगर के एक परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के पिता ने बेटी के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। कस्बा के एक मोहल्ला निवासी एक पिता ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उनकी बेटी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। उसके साथ एक अज्ञात छात्र ने छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म किया। वह रोते हुए घर लौट कर आई और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन पीड़िता के साथ कोतवाली पहुंचे जहा घटना की लिखित सूचना देते हुए स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
मामले में पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए छात्रा को अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक होरीलाल यादव का कहना है कि पीड़िता के पिता की ओर से तहरीर मिली है, जिसके सापेक्ष कार्यवाही करते हुए बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना की पुष्टि होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

