यूपी में अभी आठ फीसदी फॉर्म फीड होना बाकी
लखनऊ। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में अभी 1.22 करोड़ मतदाता फॉर्म फीड किया जाना बाकी है। यूपी में कुल 15.44 करोड़ मतदाता हैं और इसमें से अभी तक 15.42 करोड़ मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे गए हैं। जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर जमा कराए गए हैं उनमें से 14.20 करोड़ यानी 91.98 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। अभी आठ प्रतिशत मतदाता फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जाना बाकी है। फिलहाल 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र मतदाताओं को बांटकर उनसे भरवाने का कार्य पूरा किया जाना है। ऐसे में अब छह दिन ही शेष बचे हैं। यूपी सहित जिन 12 राज्यों में एसआईआर चल रहा है, वहां गणना प्रपत्र भरवाकर डिजिटाइज्ड करने के मामले में उप्र अभी भी सबसे पीछे चल रहा है।
उधर एसआईआर की प्रगति की शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने समीक्षा की। सभी डीएम को निर्देश दिए की वह वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान सूची की मैपिंग की जाए। मृतक,अनुपस्थित और शिफ्टेड मतदाताओं की पुनः गहन जांच की जाए। बीएलओ इस काम में बीएलए की भी मदद लें ।

