उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2025 के लिए 27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सभी संलग्नकों के साथ पांच जनवरी की शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक मौका मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा मुख्य परीक्षा-2025 के आवेदन के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी।
एक दिसंबर को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में पीसीएस के 814 और एसीएफ/आरएफओ के 106 कुल 920 पदों के लिए कुल 11727 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हैं। 20 फरवरी को जारी इस भर्ती के विज्ञापन के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 12 अक्तूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल 265270 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें पदों की संख्या 200 से साढ़े चार गुना से अधिक बढ़कर 920 हो गई है।

