13 December 2025

TET अनिवार्यता से प्रभावित सेवारत शिक्षकों के पक्ष में लोकसभा में नियम 377 के तहत प्रश्न उठाने के लिए माननीय सांसद जी को लाखों शिक्षक परिवारों की तरफ से हार्दिक आभार

 

TET अनिवार्यता से प्रभावित सेवारत शिक्षकों के पक्ष में लोकसभा में नियम377 के तहत प्रश्न उठाने के लिए माननीय #सांसद चंदौली #वीरेंद्र_सिंह जी का लाखों शिक्षक परिवारों की तरफ से हार्दिक आभार...🙏🙏


माननीय सांसद "वीरेंद्र सिंह" जी के फेसबुक आईडी द्वारा साझा पोस्ट निम्न है...

      👇👇


प्रिय साथियों,


उत्तर प्रदेश में अध्यापनरत शिक्षकों को हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार TET पास करना अनिवार्य कर दिया गया है, अन्यथा उनकी नौकरी पर संकट आ जाएगा। राज्य सरकार ने इस मामले का अदालत में समुचित प्रतिपादन नहीं किया, जिसके कारण सर्वोच्च न्यायालय ने भी यथास्थिति बनाए रखी।


इस निर्णय से उन लाखों शिक्षकों की आजीविका प्रभावित हो रही है, जो पिछले कई वर्षों से सेवा दे रहे हैं और कई सेवानिवृत्ति के करीब हैं। दुख की बात है कि सरकार इस गंभीर विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।


मैंने यह मुद्दा लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाया है, और इसे स्वीकार कर लिया गया है। आगामी सोमवार को यह मामला सदन में प्रस्तुत होगा तथा सरकार का लिखित जवाब भी प्राप्त होगा।


मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि बतौर सांसद, मैं शिक्षकों के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा रहूँगा।मेरा पूरा प्रयास होगा कि सभी शिक्षक साथियों को न्याय मिले ।