13 December 2025

फर्जी अंकपत्रों के सहारे बनीं आंगनबाड़ी, सेवा समाप्त



बहराइच,  । बाल विकास परियोजना महसी-बहराइच के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चॉदपारा पर तैनात मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सन्तोषी देवी पत्नी सर्वेश कुमार ग्राम-चॉदपारा विकास खण्ड महसी, बहराइच द्वारा 01 सितम्बर 2010 को मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद पर केन्द्र चादपारा में योगदान किया गया था। सन्तोषी देवी के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाणपत्र फर्जी/ कूटरचित पाये जाने पर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सन्तोषी देवी पत्नी सर्वेश कुमार केन्द्र चॉदपारा विकासखण्ड महसी की मानदेय आधारित सेवाएं चार दिसम्बर को समाप्त कर दी गई हैं।



इसी प्रकार बाल विकास परियोजना महसी बहराइच के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र छत्तरपुर प्रथम पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री शिवरानी देवी पत्नी रामसागर निवासी ग्राम-छत्तरपुर विकासखण्ड-महसी जनपद-बहराइच द्वारा 17 जुलाई 2002 को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद पर केन्द्र छत्तरपुर प्रथम पर योगदान किया गया। श्रीमती शिवरानी देवी के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंकपत्र व प्रमाणपत्र फर्जी,कूटरचित पाये जाने पर शिवरानी देवी पत्नी रामसागर निवासी ग्राम-छत्तरपुर विकासखण्ड-महसी की मानदेय आधारित सेवायें 12 दिसम्बर 2025 को समाप्त कर दी गई हैं।