13 December 2025

एलटी ग्रेड गणित-संस्कृत की उत्तरकुंजी जारी


प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड या सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के विज्ञान और संस्कृत विषय के लिए सात दिसंबर को हुई प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी पांच दिन बाद शुक्रवार को जारी कर दी जो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 18 दिसम्बर तक रहेगी। परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार यदि प्रश्न या उत्तरों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए साक्ष्य सहित ऑनलाइन जमा करते हुए आयोग को डाक से या स्वयं उपस्थित होकर 18 दिसम्बर की शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।