13 December 2025

बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक वि‌द्यालय अध्यापको हेतु NIOS ‌द्वारा संचालित 06 मासिक ब्रिज कोर्स के संबंध मे।

 

ब्रिज कोर्स पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल दिनांक -24.11.2025 से खुला है जो दिनांक 25.12.2025 तक खुला रहेगा।

*हेल्पलाइन नंबर -8009696596*

*ब्रिज कोर्स ऑनलाइन आवेदन* करते समय आप अपना नाम, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, DOB , स्कूल का UDISE CODE भरेंगे उसके बाद वह वेरिफाई होगा आपके स्कूल ब्लॉक टीचर 🆔 स्वयं प्रदर्शित होने लगेगी उसके बाद आप अपनी अपॉइंटमेंट डेट डालेंगे।

फिर आपको mail व मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा।


फिर आप आवेदन की प्रक्रिया में आगे। बढ़ेंगे।


*ब्रिज कोर्स आवेदन ऑनलाइन करते समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स*


1- फोटो

2- हस्ताक्षर 

3- बीएड मार्कशीट अथवा डिग्री 

4- नियुक्ति पत्र 

5- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (अपने इंचार्ज या खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवाने के बाद)


*उपरोक्त डाक्यूमेंट्स 2 MB की फाइल में ही अपलोड किए जाएंगे।*