13 December 2025

आईएएस को बर्खास्त करने की सिफारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को सेवा से बर्खास्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। संतोष वर्मा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। हाल ही में उनके ‘मर्यादाहीन’ बयानों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।



सरकार ने उन्हें कृषि विभाग के उप सचिव पद से हटा दिया है और सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में बिना किसी कार्यभार के भेज दिया है।


साथ ही, जीएडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट जारी करने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जीएडी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी करने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ 65 ब्राह्मण संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है।