20 January 2026

यूपी बोर्ड: 18 संवेदनशील जिलों के केंद्रों पर रहेगी एसटीएफ


18 संवेदनशील जिलों के केंद्रों पर रहेगी एसटीएफ


प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में नकल पर नकेल के लिए बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पिछले वर्षों में सामूहिक नकल और अन्य अनियमितताओं के मामलों को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने इस बार 18 जिलों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है।


इन सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची इसी सप्ताह एसटीएफ को सौंपी जाएगी। यही सूची जिलाधिकारियों और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि पूर्व में नकल या अनुचित साधनों में शामिल रहे लोगों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी जा सके। संवेदनशील जिलों में प्रयागराज और कौशाम्बी के अलावा गाजीपुर, बलिया, गोंडा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, देवरिया, आजमगढ़, मऊ आदि शामिल हैं। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि बोर्ड के स्तर पर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। पिछले वर्ष अनुचित साधनों के प्रयोग के मामलों में कुल 113 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें से 22 एफआईआर केवल एसटीएफ ने दर्ज की थी। इनमें छह फर्जी परीक्षार्थी, दो केंद्र अधीक्षक और 14 परीक्षा कर्मियों की गिरफ्तारी हुई थी। इसके अलावा करीब दो दर्जन फर्जी कक्ष निरीक्षक और 49 नकलची भी पकड़े गए थे। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 8,033 केंद्रों पर कराई जाएगी।