20 January 2026

ट्रंप के टैरिफ वाॅर से सोना-चांदी नए शिखर पर, देखें भाव

 

चांदी 10,000 रुपये के उछाल के साथ रिकॉर्ड 3,02,600 तो सोना 1,48,100 रुपये पहुंचा



नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय संघ के बीच ग्रीनलैंड को लेकर गरमाए टैरिफ वॉर की वजह से सोमवार को सोना-चांदी के दाम में रिकॉर्ड उछाल आया। चांदी 10 हजार की तेजी के साथ 3,02,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। सोना 1,900 रुपये बढ़कर 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुंच गया।


विशेषज्ञों ने कहा कि कीमती धातुओं की मांग में वृद्धि और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे सोने-चांदी के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी का वायदा भाव करीब छह फीसदी तेजी के साथ 3.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया। इसकी कीमत 31 दिसंबर, 2025 को 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इसमें लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है। सोने के फरवरी में आपूर्ति अनुबंधों की कीमत 2,983 रुपये, 2.09 प्रतिशत बढ़कर 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।