लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय के तहत चल रही योजना समग्र शिक्षा के अतिरिक्त सचिव धीरज साहू 23 जनवरी को योजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति जानने के लिए यूपी आ रहे हैं।
इससे पहले विभाग की ओर से अपने यहां व्यवस्थाएं और बेहतर करने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में उन्होंने समग्र शिक्षा से जुड़ी एक-एक योजनाओं की प्रगति जानी और कड़े निर्देश दिए। पीएमश्री, सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय, केजीबीवी व फर्नीचर खरीद आदि के बारे में उन्होंने जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि फाइलों को चलाकर भूल न जाएं। अगर किसी स्तर पर दिक्कत है तो उसको समय से निस्तारित कराएं।

