20 January 2026

समग्र शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति जानी

 

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय के तहत चल रही योजना समग्र शिक्षा के अतिरिक्त सचिव धीरज साहू 23 जनवरी को योजना की वित्तीय व भौतिक प्रगति जानने के लिए यूपी आ रहे हैं।




 इससे पहले विभाग की ओर से अपने यहां व्यवस्थाएं और बेहतर करने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में उन्होंने समग्र शिक्षा से जुड़ी एक-एक योजनाओं की प्रगति जानी और कड़े निर्देश दिए। पीएमश्री, सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय, केजीबीवी व फर्नीचर खरीद आदि के बारे में उन्होंने जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि फाइलों को चलाकर भूल न जाएं। अगर किसी स्तर पर दिक्कत है तो उसको समय से निस्तारित कराएं।