प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की मंगलवार को होने जा रही बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की परीक्षा तिथियां घोषित हो सकती हैं।
अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में 13 जनवरी को आयोजित बैठक में आगामी परीक्षा तिथियों के संबंध में परीक्षा समिति को अधिकृत किया गया था। परीक्षा तिथियों के विषय में समिति के निर्णय के आलोक में मंगलवार को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न एजेंसियों के साथ होने वाले समझौते (एमओयू) तथा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के विषय में परीक्षा नियंत्रक की ओर से प्रस्तुति प्रस्ताव पर तीन सदस्यों की भी अपनी रिपोर्ट देगी।

