प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विकास खंड स्तर के चार प्रशिक्षुओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण 21 तथा 22 जनवरी को समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय, मम्फोर्डगंज में आयोजित किया जाएगा।
जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष पाल ने बताया कि प्रशिक्षित ट्रेनर्स को प्रत्येक विद्यालय के दो संदर्भदाताओं को प्रशिक्षित किया जाना है। एसएमसी के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर शत्रुन्जय शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षुओं को बाल अधिकार, जेंडर इक्विटी, पॉजिटिव पेरेंटिंग, लर्निंग बाई डूइंग आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

