12 January 2026

विद्यालय प्रभारी की तैनाती 2025 ---

विद्यालय प्रभारी की तैनाती 2025 ---



> प्राथमिक स्तर( जूनियर बेसिक स्कूल)


ऐसे प्राथमिक विद्यालय जहाँ पर छात्र संख्या 150 या इससे अधिक है और वहाँ नियमित प्रधानाध्यापक नही है तो वहाँ प्राथमिक के हेडमास्टर/जूनियर के सहायक की जिला वरीयता की सूची से हेडमास्टर की तैनाती की जाएगी। चूंकि प्राथमिक के हेडमास्टर/ जूनियर के सहायक का पद इसीलिए के लिए निर्धारित है अतः इन्हें कोई इंसेंटिव नही दिया जाएगा। ऐसे प्राथमिक विद्यालय जहाँ छात्र संख्या 150 से कम है वहाँ विद्यालय में सीनियर अध्यापक को विद्यालय का प्रभार दिया जाएगा और कोई अतरिक्त इंसेंटिव नही दिया जाएगा।


> उच्च प्राथमिक/ जूनियर स्तर(सीनियर बेसिक स्कूल)



ऐसे विद्यालय जहाँ छात्र संख्या 100 से अधिक है कोई नियमित प्रधानाध्यापक नही तैनात है वहाँ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ जूनियर के सहायक अध्यापक की जिला वरीयता सूची बनेगी और उसी सूची से उक्त विद्यालयों में तैनाती की जाएगी। इसके लिए उन्हें अतरिक्त इंसेंटिव/प्रमोशन दिया जाएगा। लेकिन जहाँ छात्र संख्या 100 से कम है वहाँ विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक को विद्यालय का प्रभार दिया जाएगा और कोई अतिरिक्त इंसेंटिव नही दिया जाएगा।


✍️