14 January 2026

सोने और चांदी की कीमतें दूसरे दिन भी नए शिखर पर

नई दिल्ली, । दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतें छह हजार रुपये उछलकर 2.71 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। वहीं स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के बीच सोना 1.45 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा।



अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी ने लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रखी। मंगलवार की बढ़त के साथ चांदी पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कुल 21 हजार रुपये यानी 8.4 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगा चुकी है। चांदी 15 हजार रुपये यानी छह प्रतिशत की उछाल के साथ 2.65 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को 2,50,000 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। वर्ष 2026 में अब तक चांदी ने कुल 32,000 रुपये यानी 13.4 प्रतिशत की तेज बढ़त दर्ज की है।