Ballia ,नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) आर.पी. सिंह ने सभी नोडल संकुल शिक्षक, संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त बेसिक व माध्यमिक विद्यालय अपने-अपने स्कूलों की प्रोफाइल को यू-डायस प्लस पोर्टल पर तत्काल लॉक कर दें। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर संबंधित विद्यालय बीआरसी से संपर्क कर सकते हैं।
बीईओ द्वारा जारी पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों की रंगाई-पुताई से पूर्व की दो तथा कार्य पूर्ण होने के बाद की दो फोटोग्राफ नोटकैम ऐप के माध्यम से जीपीएस कोऑर्डिनेट सहित 14 जनवरी की शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराई जाएं। जिन विद्यालयों में अभी रंगाई-पुताई नहीं हुई है, वे केवल पूर्व की दो फोटोग्राफ भेजें।
इसके साथ ही सभी विद्यालयों को साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत 10 निरक्षरों एवं एक वालंटियर ट्रेनर का चयन कर उल्लास पोर्टल पर विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। लक्ष्य पूर्ण न होने पर सीडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है।
डीबीटी के अंतर्गत नॉट-सीडेड एवं डुप्लीकेट मामलों की लंबित प्रक्रिया को शीघ्र समाप्त करने को कहा गया है। साथ ही अभिभावकों को डीबीटी की धनराशि से यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, बैग और स्वेटर खरीदने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विद्यालय खुलने पर कोई भी बच्चा बिना यूनिफॉर्म या स्वेटर के न दिखाई दे।
कायाकल्प योजना के शेष कार्यों को ग्राम प्रधान से समन्वय कर पूर्ण कराने, अपार आईडी जनरेशन में अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने तथा 16 जनवरी से पूर्व विद्यालय परिसर की पूर्ण सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। बीईओ ने विशेष रूप से उल्लेख किया है कि अपार आईडी जनरेशन में नगरा ब्लॉक की स्थिति सबसे कमजोर है, जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है।

