14 January 2026

भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय करेगी समिति, TET समेत अन्य परीक्षाओं पर मंथन

 

भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय करेगी समिति, TET समेत अन्य परीक्षाओं पर मंथन



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथियों को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। आयोग की हालिया बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) सहित अन्य प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है, ऐसे में पहले से प्रस्तावित तिथियों पर परीक्षा कराना संभव नहीं है।


सूत्रों के अनुसार, अगस्त माह में TET परीक्षा की तिथि 29-30 जनवरी 2026 प्रस्तावित की गई थी। हालांकि मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई और यह निष्कर्ष निकला कि जब तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक परीक्षा तिथियां तय करना व्यावहारिक नहीं है।


आयोग के उपसचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बैठक में TET के साथ-साथ आगामी अन्य भर्ती परीक्षाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। परीक्षा तिथियों को लेकर निर्णय लेने के लिए परीक्षा समिति को अधिकृत किया गया है। समिति विभिन्न पहलुओं पर विचार कर अपनी संस्तुति देगी, जिसके आधार पर आयोग की अगली बैठक में अंतिम तिथियां घोषित की जाएंगी।


इसके साथ ही परीक्षा आयोजन से संबंधित एजेंसियों के साथ किए जाने वाले समझौता ज्ञापन (MOU) और मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। इन दोनों की जांच के लिए आयोग के सदस्यों की एक त्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


आयोग के इस निर्णय के बाद अभ्यर्थियों को अब भर्ती परीक्षाओं की अंतिम तिथियों के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। सभी की नजरें आयोग की आगामी बैठक पर टिकी हुई हैं, जिसमें भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।