प्रयागराज । पुरानी पेंशन की बहाली, 7 वें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, संविदा कर्मियों की सेवा नियमावली बनाने, तदर्थ शिक्षकों, प्रधानाचार्यो को अद्यतन विनियमित करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती बहाल करने समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया। मुख्यमंत्री को संबोधित एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन देने वालों में मोर्चा अध्यक्ष रमेश चंद चतुर्वेदी, जिलामंत्री सभापति तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, राजेन्द्र पालीवाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।