UPTET 2021 के पेपर लीक कनेक्शन में राज्यभर से 23 लोग गिरफ्तार

UPTET exam 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) का पेपर लीक होने के मामले में अब तक कम से कम 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


उत्तर प्रदेश पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG), लॉ एंड ऑर्डर ने रविवार को बताया कि टीईटी पेपर लीक मामले में राज्यभर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैँ उनके पास से प्रश्नपत्र की कुछ प्रतिया भी पाई गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि एक महीने के भीतर ही परीक्षा फिर से कराई जाएगी। एसटीएफ मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आज 28 नवंबर 2021 को यूपीटेट की परीक्षा होने को प्रस्तावित थी जो पेपर लीक होने की आंशका में स्थगित कर दी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मामले की जांच करेगा। राज्य सरकार महीनेभर के भीतर ही टीईटी परीक्षा आयोजित कराएगा।