21 लाख अभ्यर्थियों को सताया यूपी टीईटी एग्जाम डेट आगे बढ़ने का डर, जानिए वजह


 21 लाख अभ्यर्थियों को सताया यूपी टीईटी एग्जाम डेट आगे बढ़ने का डर, जानिए वजह 
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा यूपीटीईटी के एग्‍जाम 23 जनवरी 2022 को होने वाले हैं। मगर अभ्‍यर्थियों को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने का डर सताने लगा है।दरअसल देश भर में बढ़ते ओमिक्रॉन के कहर के चलते कई चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में आवेदकों को डर है कि कहीं पेपर को पोस्‍टपोन न कर दिया जाए। इससे पहले भी यूपी टीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से स्‍थगित हो चुकी है।



UPTET यूपी टीईटी एग्जाम पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित किए गए थे, लेकिन पेपर लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था। बाद में यूपी सरकार ने एक महीने के अंदर परीक्षा दोबारा आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन इसमें देरी होने की वजह से आवेदक विरोध कर रहे थे। आखिरकार राज्‍य सरकार की ओर से एग्जाम की नई तारीख घोषित की गई। जिसके तहत जनवरी 2022 में परीक्षा होनी है, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते अभ्यर्थियों को UPTET यूपी टीईटी की एग्जाम डेट बढ़ने का डर सताने लगा है।