दो साल बाद जिला स्तर पर दमखम दिखाएंगे बेसिक स्कूल के बच्चे

 

पीलीभीत। कोरोना के कारण पिछले दो साल से बेसिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं नहीं हो सकीं थीं। अब मंगलवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को जिला स्तर पर दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। 37वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में होगी।



प्रतियोगिता में खो-खो कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद ऊंची कूद, सौ दो, चार, छह सौ मीटर की दौड़ होगी। पहले ब्लॉक

स्तर पर हुई प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन किया गया । अब उनको जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा। सोमवार को गांधी स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का आगाज होगा। जिला पीटीआई राजीव मिश्रा ने बताया कि जिले भर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को मंडल स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। संवाद