19 सूत्री ज्ञापन बीएसए लालजी यादव को दिया
फर्रुखाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का स्थायीकरण, शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की मुख्यमंत्री को संबोधित 19 सूत्री ज्ञापन बीएसए लालजी यादव को दिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त किया जाए और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति हो । शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा
मिले। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के अवशेष एरियर का भुगतान सामूहिक रूप से जल्द कराया जाए। प्रदेश में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो। इसी के साथ अन्य मांगों को भी जल्द पूरा किए जाने की मांग की है। शिक्षक संगठन के नेताओं ने जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर भी बीएसए को ज्ञापन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, जिलामंत्री प्रवेश सिंह राठौर, आयेंद्र सिंह यादव, प्रमोद सिंह, सोमनाथ दीक्षित, आदेश अवस्थी, मनोज मिश्रा, अजीमुद्दीन, शिप्रा वर्मा, सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे।