बीईओ ने लिपिक को बिल बनाकर भुगतान के लिए भेजने के दिए निर्देश
छिबरामऊ। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर विकास खंड के शिक्षक बीआरसी पर एकत्रित हुए। एरियर का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसके बाद बीईओ सुनील दुबे को ज्ञापन सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सत्येंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक बीआरसी पर एकत्रित हुए। यहां सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने बीईओ सुनील दुबे को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों के चयनित वेतनमान पर बीएसए काफी पहले
स्वीकृत दे चुके हैं। स्वीकृत के कई माह बाद शिक्षकों को चयनित वेतन का लाभ मिला। शिक्षकों का कई माह का चयनित वेतन का एरियर अवशेष है। एक सप्ताह के अंद अवशेष एरियर का भुगतान न होने पर शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों की मांग पर बीईओ सुनील दुबे ने लिपिक संजीव बाबू को बिल तैयार कर भुगतान के लिए
भेजने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर श्रीपाल वर्मा, राजेश कुमार द्विवेदी, प्रमोद कुमार, विकास भदौरिया, बृजकिशोर शर्मा, सुभाष चंद्र, कमलेश नारायन पांडेय, राजवीर सिंह, मिथलेश पाल, सुरेंद्र सिंह, आदित्य कुमार शाक्य, दिवाकर त्रिपाठी, रूचि, धर्मेंद्र सिंह, राज सिंह, नीरज कुमार, रवि कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।