परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में दो शिक्षक मिले गैरहाजिर, कार्यवाही की संस्तुति

 

एसडीएम ने किया ग्राम पंचायत वासीपुर के प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण
मंडी धनौरा / कुआखेड़ा। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार की सुबह विकास खंड की ग्राम पंचायत वासीपुर के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। स्कूल के शौचालयों की स्थिति बेहद खराब थी। एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए शौचालयों को साफ रखने की हिदायत दी। गैरहाजिर पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से संस्तुति की गई है। आगामी विधानसभा चुनावों में इस स्कूल में तीन बूथ बनाए गए हैं।


एसडीएम अरुण कुमार ने सोमवार की सुबह ग्राम वासीपुर के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक गैर हाजिर पाए गए। हाजिरी रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर दी गई। एसडीएम को बताया गया कि दोनों शिक्षक चिकित्सा व निजी अवकाश पर हैं लेकिन उनका अवकाश का कोई आवेदन नहीं था। एसडीएम ने स्कूल के शौचालयों को भी देखा।

वहां की हालत देखकर एसडीएम नाराज हो गए शौचालयों की स्थिति बेहद खराब थी। गंदगी व मल पड़ा हुआ था।

एसडीएम ने वहां मौजूद स्टाफ से जमकर नाराजगी जताई। यहां विधानसभा चुनाव के लिए बूथ

संख्या 14, 15 व 16 बनाए गए हैं। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। स्कूल स्टाफ को शौचालयों की सफाई के लिए निर्देशित किया गया है।