बड़ा भाई गया टीईटी देने छोटे ने लगा ली फांसी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार में कोहराम मचा रहा। उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की।


अंबेडकर नगर निवासी शिक्षक धनुषधारी के तीन बेटे हैं। दो बेटे रजनीश और नवीन कुमार ओम गायत्री नगर में जयप्रकाश मिश्रा के लॉज में किराए पर रहते थे। बड़ा बेटा रजनीश दो दिन पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा देने गांव चला गया। छोटा बेटा 22 साल का नवीन गांव से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था और प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। शनिवार को वह कमरे में अकेला था। इस बीच कमरा बंद करके वह फांसी पर लटक गया। शाम को जब उसके परिजन फोन करने लगे तो बात नहीं हो सकी। नवीन के पिता ने अपने भतीजे देवेश को फोन किया। देवेश गोविंदपुर में रहता है। वह शनिवार रात को ओम गायत्री नगर स्थित लॉज में पहुंचा। वहां पर नवीन के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था। आखिर में लॉज में रहने वाले छात्रों ने दरवाजे को धक्का दिया तो खुल गया। कमरे के अंदर नवीन फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची।