ठाकुरगंज कोतवाली में भाजपा नेता बुक्कल नवाब के बेटे के खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद्र के अनुसार 23 फरवरी को हुसैनदाबाद ट्रस्ट आफिस में बने बूथ संख्या 43 पर फैसल नवाब वोट करने आए थे। जो छिपा कर अपने साथ मोबाइल फोन ले गए थे। फैसल ने वोटिंग मशीन का बटन दबाते हुए वीडियो बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। इस बात का पता चलने पर पीठासीन अधिकारी अमित कुमार ने तहरीर दी थी। जिसके आधार पर बुक्कल नवाब के बेटे फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।