आए दिन बेसिक स्कूलों में शिक्षिकाओं की बात-बात पर होती है हाथापाई

बुलंदशहर। स्कूलों में महिलाओं का ज्यादातर विवाद कार्य को लेकर होता है। सिकंदराबाद में गत दिनों एक स्कूल में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।


 शिक्षिका द्वारा लेट आने का मामला सामने आया था। संविलियन स्कूलों में प्रधानाध्यापिका के कार्यभार को लेकर काफी विवाद है। जिन स्कूलों में शिक्षिकाओं की जांच चल रही है वहां पर देरी से आने और काम कार्य ज्यादा देने के मामले हैं। प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिकाओं के बीच विद्यालय में विवाद सबसे ज्यादा है।