गाली-गलौज करते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल, शिक्षक ने बदनाम करने की बताती साजिश

 

वायरल करने वाले पर 90 हजार मांगने का आरोप
राठ सरीला क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय पौरी का डेरा (पुरैनी) के इंचार्ज प्रधानाध्यापक का गाली गलीज करते हुए वीडियो बायरल हो गया। शिक्षक ने बदनाम करने की साजिश बताया है।



वीडियो में उक्त शिक्षक स्कूल परिसर में शराब के नशे में धुत ग्रामीणों से गालीगलौज कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीण भी शिक्षक को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। शिक्षक के इस कारनामे का वीडियों बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं शिक्षक

वीडियो में आत्महत्या करने की बात कहते हुए भी देखे जा रहे हैं। वहीं शिक्षक आनंद का कहना है कि वह छुट्टी पर थे। गांव में एक गोद में भराई के कार्यक्रम में परिवार सहित गए थे। शराब नहीं पी थी शिक्षक ने कहा कि वीडियो बनाने वाला उनसे 90 हजार रुपये की मांग कर रहा था। असमर्थता जताने पर उनका वीडियो वायरल कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी विनय प्रकाश ने कहा कि अभी उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे।