28 February 2022

उत्तर प्रदेश के इस जिले में महाशिवरात्रि के चलते आज विद्यालयों में रहेगा अवकाश, जानें वज़ह


 उत्तर प्रदेश के इस जिले में महाशिवरात्रि के चलते आज विद्यालयों में रहेगा अवकाश, जानें वज़ह 

उपजिलाधिकारी बुलंदशहर द्वारा एक आदेश जारी किया गया है इसमें बताया गया है कि आज दिनांक 28 को ज़िले में जो गंगा किनारे प्राथमिक विद्यालय स्थगित हैं वह आज अवकाश रहेगा क्योंकि कल महाशिवरात्रि हैं 



तो कल एक मार्च को तो वैसे भी अवकाश रहेगा आपको बता दें कि आज दिनांक 28 को जो गंगा किनारे और तालाब किनारे जिले के प्राथमिक विद्यालय हैं वहां भीड़ भाड़ के चलते आज अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा इस बारे में एसडीएम द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है आज बुलंदशहर में अवकाश रहेगा।