प्रयागराज : मतदान के दौरान करेली में बूथ के नजदीक रविवार शाम बम धमाका हुआ। इससे 21 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई संजय जख्मी हो गया। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बम किसने दिया था और उसका इस्तेमाल कहां होना था, इसकी जांच चल रही है। दो मतदान केंद्र के बीच और करेली थाने के करीब घटना से सनसनी गई।
कोरांव के रामगढ़ गांव निवासी बाबूलाल कोल का बेटा अजरुन मजदूरी करता था। वह चचेरे भाई संजय के साथ गौस नगर, करेली में ठेकेदार जुबैर के मकान में रहता था। जुबैर मकान बनवाने का काम करता है, जहां इन्हें काम पर लगाता था। रविवार शाम दोनों अलग-अलग साइकिल से बाजार जा रहे थे। अजरुन की साइकिल में एक झोला टंगा था, जिसमें बम था। करेली में बने मतदान केंद्र लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के करीब पहुंचे, तभी उनकी साइकिल आपस में टकरा गई। साइकिल लेकर अजरुन गिरा तो तेज धमाका हुआ, इससे उसका सीना, हाथ व सिर जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुन मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस भागकर वहां पहुंची तो हालत देख दंग रह गई। अजरुन की मौत हो चुकी थी। एसपी सिटी, सीओ बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर छानबीन शुरू की। संजय को थाने भेजा गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में संजय ने बताया कि उसे यह नहीं मालूम था कि अजरुन के झोले में बम था। एसएसपी अजय कुमार कहना है कि युवक विस्फोट पदार्थ लेकर जा रहा था, जिसके फटने से उसकी मौत हुई है। जांच कराई जा रही है।