दागदार शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा, तैयार हो रही कुंडली, पढ़े डिटेल्स


 UP Board Exam: दागदार शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा, तैयार हो रही कुंडली, पढ़े डिटेल्स 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) UP Board हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा Exam को नकलविहीन बनाने के लिए अब शिक्षा विभाग shiksha vibhag ने दागदार शिक्षकों की कुंडली तैयार करनी भी शुरू कर दी है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर इस बार योग्यता के आधार पर ही कक्ष निरीक्षक व पर्यवेक्षक बनाएं जाएंगे। अगर किसी शिक्षक Teacher पर पहले नकल कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज है तो ऐसे गुरुजी Guruji इस बार कक्ष निरीक्षक नहीं बन सकेंगे। बोर्ड ने विभाग को जल्द ही शिक्षकों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं।



बता दें कि बोर्ड Board Exam परीक्षाओं को लेकर इस बार कई बड़े बदलाव हुए है। परीक्षा केंद्रों से लेकर कक्ष निरीक्षकों व पर्यवेक्षकों समेत सभी का निर्धारित बोर्ड ऑनलाइन online कर रहा रहा है। इस संबंध में बोर्ड स्कूलों से शिक्षकों teachers का डाटा भी मांग चुका है। बोर्ड ने अब ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों की सूची मांगी है, जिनपर पूर्व में परीक्षा Exam को लेकर दाग लग चुके हैं। अफसरों को पूर्व में हुई बोर्ड परीक्षा के संबंध में शिक्षकों के चरित्र को लेकर भी बोर्ड को जानकारी देनी होगी। ताकि परीक्षा का संचालन नकलविहीन तरीके से हो सके। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि लापरवाह और नकल गतिविधियों में संलिप्त रहे शिक्षकों को इस बार कक्ष निरीक्षक नहीं बनाया जाएगा। यूपी बोर्ड UP Board की परीक्षाएं विधानसभा चुनाव Election के बाद मार्च के अंत में प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जिले में 58 केंद्र निर्धारित हुए है, जिनपर 37520 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। डिबार कालेजों को पहले ही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। सभी केंद्रों की आनलाइन online निगरानी की जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर निगरानी कक्ष भी बनेगा।