बीएलओ की करतूत जीवित को मृत और मृत को बनाया जीवित



सहपऊ। विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। बुधवार को क्षेत्र के गाँव लोधई में भी ऐसे ही मामले सामने आए बीएलओ ने  मतदाता सूची में दो जीवित मतदाताओं को मृत और एक मृत व्यक्ति को जीवित दिखा दिया है। 

मतदाताओं ने इसकी शिकायत एसडीएम सादाबाद विपन कुमार शिवहरे से की है। जानकारी के मुताबिक लोई के बीएलओ ने भूपेंद्र दीक्षित एवं लक्ष्मी देवी को मृत दर्शा कर उनका नाम मतदाता सूची से कटवा दिया है। वहीं, केशव देव पचौरी जिनकी मौत दो साल पहले ही हो चुकी है उनको जीवित दर्शा कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया है। जब इसकी जानकारी भूपेंद्र दीक्षित को हुई तो एसडीएम से इसकी शिकायत की है।