'सीटेट' का परिणाम इसी सप्ताह, पढ़ें यह महत्वपूर्ण सूचना




केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 का परिणाम इस सप्ताह घोषित होगा। इधर परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड पंजीकृत अभ्यर्थियों को ओएमआर एवं केल्कूलेशन शीट की प्रति भी उपलब्ध कराएगा।

बोर्ड की ओर से पहली बार देशभर में यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 16 दिसम्बर से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम आंसर- की तैयार कर ली। गई और इसी हफ्ते बोर्ड अधिकृत वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम के साथ ही अंतिम आंसर-की जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि इस बार देशभर में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी ।