बेसिक स्कूल भी खुले, पहले दिन बच्चे पहुंचे बहुत कम


बरेली : लगभग डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल भी गुरुवार से खुल गए। पहले दिन जिले के अधिकांश स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम रही। कई जगह छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

कक्षा आठ तक के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक विंटर ब्रेक हुआ था। विंटर ब्रेक खत्म होने के साथ ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने पर स्कूल बंद कर दिए गए। तब से बच्चों के लिए स्कूल बंद ही चल रहे थे। संक्रमण की रफ्तार काबू में आने के बाद 14 फरवरी से स्कूल खुलने के आदेश हुए थे। छुट्टी के कारण गुरुवार से स्कूल शुरू हो पाए। पहले दिन स्कूलों में उपस्थिति कम रही। अधिकांश स्कूल में नामामत्र के बच्चे ही पहुंचे थे। कंपोजिट स्कूल जसोली में लगभग 2000 बच्चे पंजीकृत है, मगर वहां भी लगभग 50 बच्चे ही पहुंचे। डेढ़ महीने बाद फिर से स्कूल पहुंचे बच्चे साथियों से मिलकर खुश नजर आए। शिक्षकों ने पठन पाठन के साथ ही बच्चों को मनोरंजक गतिविधियां भी करवाईं। मॉडल प्राथमिक विद्यालय हरुनगला द्वितीय के प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन ने बच्चों को प्रजेंस ऑफ माइंड एक्टिविटी कराई। इसमें बच्चों ने बेहद रूचि दिखाई। कई जगह बच्चों के स्वागत को स्कूलों को सजाया गया। तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत भी हुआ।