24 February 2022

ड्रॉप आउट बच्चों के लिए एसएमसी खरीदेगी कॉपी पैंसिल


फिरोजाबाद:किन्हीं कारणों से स्कूल छोड़ने वाले ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। शारदा के तहत करीब 4101 ड्रॉप आउट बच्चों की शिक्षण सामग्री के लिए 510 रुपये की दर से एसएमसी के खाते में भेजी गई है।शिक्षण सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण काल में शारदा अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग से सर्वे किया गया था। इसमें 4101 ड्राप आउट बच्चे मिले। चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को 626 प्रावि एवं उप्रावि में उम्र के हिसाब से कक्षा में दाखिला कराया। बच्चों को इन्हीं स्कूलों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों की शिक्षण सामग्री के लिए प्रति छात्र 510 रुपये की दर से धनराशि भेजी गई है। इस धनराशि से बच्चों को ब्रांडेड पैंसिल, रबड़ के साथ कटर, कॉपियां एवं कटर प्रबंध समिति खरीद कर देगी।

510 रुपये प्रति बच्चे की दर से धनराशि को एसएमसी के खाते में भेजा जा रहा है। निरीक्षण में ब्रांडेड सामग्री न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

-सोनू कुमार, जिला समन्वयक