मेरठ। राजकीय शिक्षक संघ की बुधवार को संघ भवन में बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज किठौर द्वारा आहत एवं उत्पीड़ित शिक्षिका प्रतिभा शर्मा की स्थिति पर रोष व्यक्त किया और प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
निर्णय लिया कि यदि प्रधानाचार्या के विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं हुई तो 28 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। बाद में प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना के नेतृत्व में राजकीय शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार नाथ शुक्ला से प्रधानाचार्या के निलंबन एवं कठोर कार्यवाई की मांग रखी, जिस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने अपने स्तर कार्यवाई का आश्वासन दिया। प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार नाथ शुक्ला ने शिक्षकों के साथ आनंद हास्पिटल जाकर पीड़ित शिक्षिका का हालचाल भी जाना। बैठक में राजकीय इंटर कालेज किठौर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना, विपिन भारद्वाज व संचालन जिला मंत्री पुनीत कुमार ने किया।