CTET 2021-22 : नॉर्मलाइजेशन पद्धति से जारी हो सकता है रिजल्ट, जान लीजिए ये जरूरी बात

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 को आयोजित हुए लगभग एक माह का समय बीत गया है और इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहेहैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी को ही जारी किया जाना था, लेकिन इसे अभी तक नहीं जारी किया गया है। 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE अगलेकुछ दिनों में इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। हालांकि, बोर्ड ने इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं जारी किया है। इसलिए अभ्यर्थियों को इससे संबंधितसूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।



नॉर्मलाइजेशन पद्धति से जारी हो सकता है रिजल्ट :
16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा सकती है और अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट इसी व्यवस्था केतहत जारी किया जा सकता है। दरअसल CBSE ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया था कि अलग अलग शिफ्टों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिएनॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी अपनाई जा सकती है। बोर्ड ने कहा था कि अगर इस परीक्षा में क्वेश्चन पेपर के अलग-अलग सेटों का डिफिकल्टी लेवल अलग-अलग होता है तो इसमेंनॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा सकती है।