बोर्ड एग्जाम मे अब पारिश्रमिक के लिए शिक्षकों को नहीं लगानी होगी अब दौड़, बैंक खाते में जाएगी धनराशि


परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पारिश्रमिक के लिए न तो चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही देर होगी, क्योंकि अब बोर्ड की ओर से सीधे शिक्षकों के बैंक खाते में धनराशि भेजी जायेगी। इस व्यवस्था से दो हजार से अधिक शिक्षकों को लाभ होगा माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तिथि अभी भले ही घोषित नहीं हुई है लेकिन विभागीय तैयारी तेज हो गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा मार्च माह के आखिरी सप्ताह में संभावित है। बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष करीब 52 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे । परीक्षार्थियों को संख्या को देखते हुए जिले में 93 परीक्षा केंद्र बनाने न की कवायद चल रही है। एक बार सूची जारी हो चुकी है।

आपत्तियां मांगी गई हैं, उसकी जांच रिपोर्ट के बाद फाइनल सूची जारी होगी। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को पारिश्रमिक मिलने में दिक्कत  होती थी। उन्हें कार्यालय और प्रधानाचार्य के यहां चक्कर लगाना पड़ता था बजर आने के बाद शिक्षकों को धनराशि दी जाती थी, मगर इस बार व्यवस्था में बदलब कर दिया गया है। इससे जिले में संचालित होने वाले 201 राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त बिहीन विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाले दो हजार से अधिक शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इसमें तकरीबन एक हजार राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक है, जबकि 1200 वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षक है जो परीक्षा में ड्यूटी करेंगे इस संबंध में विद्यालय से शिक्षकों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। इसके बाद बोर्ड को भेजा जाएगा। वहीं से उनकी ऑनलाइन ड्यूटी भी लगेगी। इस संबंध में डीआईओएस अवधेश नरायन मौर्य ने बताया कि परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का डाटा मांगा गया है।