चुनाव ड्यूटी से हटाएं जाएंगे शिक्षामित्र एवं अनुदेशक तथा रोजगार सहित संविदा कर्मी, फरमान जारी


चुनाव ड्यूटी से हटाएं जाएंगे शिक्षामित्र एवं अनुदेशक तथा रोजगार सहित संविदा कर्मी, फरमान जारी

 चुनाव ड्यूटी से हटाएं जाएंगे शिक्षामित्र एवं अनुदेशक तथा रोजगार सहित संविदा कर्मी, फरमान जारी 

विधानसभा चुनाव Election को सकुशल संपन्न कराने के लिए संविदाकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। अचानक मंडलायुक्त ने इन संविदाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का फरमान जारी कर दिया है। शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, अनुदेशकों को हटा दिया गया है।अब इनकी जगह मतदान कराने के लिए गैर जनपद से मतदान कार्मिक बुलाए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।


विधानसभा चुनाव Election को संपन्न कराने के लिए पहले व दूसरे चरण का प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों को दे दिया गया था। 18 फरवरी को इनका प्रशिक्षण खत्म हुआ था। इसी बीच मंडलायुक्त संजय गोयल ने संविदाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का फरमान जारी किया। इनमें शिक्षामित्र, अनुदेशक और रोजगार सेवक शामिल हैं।

 


इनकी ड्यूटी मतदान में मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में लगाई गई थी। ड्यूटी से इन कर्मचारियों को हटाया गया तो इनके चेहरे खिल गए। वहीं अब शिक्षकों की समस्या बढ़ गई है। कई शिक्षक अपनी ड्यूटी कटवाने में कामयाब हो गए थे। इन शिक्षकों की अब दोबारा ड्यूटी लगाई जा रही है। इतना ही नहीं नए सिरे से जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है, उनको 24 फरवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनको प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में दिया जाएगा।