24 February 2022

PRIMARY KA MASTER: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी परिषदीय शिक्षिका की कार, घायल

नांगलसोती। नांगल-चंदक मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

बुधवार सुबह नौ बजे बिजनौर जाट कॉलोनी निवासी शिक्षिका गीता देवी (40) मंडावली क्षेत्र के गांव जसपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही थी, जब उनकी कार नांगल-चंदक मार्ग पर गांव महमसापुर के सामने पहुंची तो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के समय बिजनौर जा रहे आरक्षी अभिषेक अहलावत ने घायल शिक्षिका को निजी अस्पताल में उपचार दिलाया। सूचना पर नांगलसोती पुलिस और शिक्षिका के परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे के दौरान शिक्षिका ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया