सहायक अध्यापक के 17 हजार पदों पर जल्द हो सकती है नई भर्ती



प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर भी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा आंदोलन हुआ था। अभ्यर्थियों का दावा है कि प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के 97 हजार पद रिक्त पड़े हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से तकरीबन 17 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू करने की तैयारी है। 


 प्राथमिक शिक्षा में 97 हजार पद खाली पड़े हैं। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान और मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि नई सरकार का गठन होते ही सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए जाएं।